बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चचेरे भाइयों ने की युवक की बेरहमी से पिटाई, गांव की महिलाओं ने बचाया - पीड़ित युवक मुकेश कुमार

पिटाई के क्रम में युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव की कुछ महिलाएं वहां पहुंची और पिटाई कर रहे तीनों युवकों पर बरस पड़ीं. इसके बाद कई स्थानीय लोगों की पहल पर उसकी जान बची.

वीडियो वायरल

By

Published : Oct 19, 2019, 10:25 AM IST

सीतामढ़ीः जिले में पुलिस का खौफ धीरे-धीरे खत्म होता दिख रहा है. आलम यह है कि अब लोग कानून को अपने हाथों में लेने में जरा भी नहीं हिचकते. ऐसा ही एक मामला डुमरा थाना क्षेत्र के भिषा गांव से सामने आया है. जहां भीड़ तंत्र के जुल्म की एक दर्दनाक तस्वीर देखी गई. यहां एक युवक की उसके अपने ही चचेरे भाइयों ने बेरहमी से पिटाई की. युवक चीखता चिल्लाता रहा लेकिन किसी ने उसकी एक ना सुनी.

युवक की पिटाई करते लोग

वायरल हुआ पिटाई का वीडियो
युवक की पिटाई का मामला तब उजागर हुआ जब इसका वीडियो वायरल हुआ. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा कि एक युवक की कुछ युवक मिलकर बरेहमी से पिटाई कर रहे हैं. युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव की कुछ महिलाएं पहुंची और पिटाई कर रहे तीनों युवकों पर बरस पड़ीं. इसके बाद कई स्थानीय लोगों की पहल पर उसकी जान बची.

बयान देता युवक

एक आरोपी भेजा गया जेल
इधर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय डुमरा थाना पुलिस एक्शन में आई. पुलिस इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है. वहीं अन्य कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. डुमरा थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. बाकि की तलाश जारी है.

वायरल वीडियो और बयान देता पीड़ित व डुमरा थानाध्यक्ष

पहले से चला आ रहा था विवाद
वहीं, पीड़ित युवक मुकेश कुमार ने बताया कि उसके रिश्तेदारों से पहले से विवाद चला आ रहा है. जिसको लेकर डुमरा थाना में मामला दर्ज है. इसी से नाराज लोगों ने रास्ते से गुजरने के क्रम में उसे घेर लिया और बिना कारण लाठी -डंडे और रॉड से उसकी पिटाई शुरू कर दी. उसने बताया कि मामला डुमरा थाना में दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details