बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में मां से विवाद कर रहा था भाई, बड़े भाई ने रोका तो गले में हंसुआ घोंपकर कर दी हत्या - सीतामढ़ी में अपराध

सीतामढ़ी में अपराध (Crime In Sitamarhi) की घटना इन दिनों लगातार हो रही है. ताजा मामाल बेला थाना क्षेत्र का है. जहां मां से झगड़ा करने का विरोध करने पर भाई ने भाई की हत्या कर दी. घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

सीतामढ़ी में छोटे भाई ने की बडे़ भाई की हत्या
सीतामढ़ी में छोटे भाई ने की बडे़ भाई की हत्या

By

Published : Apr 18, 2022, 7:02 AM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी (Younger Brother Killed Elder Brother In Sitamarhi). घटना जिले के बेला थाना क्षेत्र के नोचा गांव की है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-मधेपुरा में सगे भाई की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद में लड़ रहे दो भाईयों को गए थे समझाने

मां से झगड़ा करने का विरोध करने पर भाई की हत्या की:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बेला थाना क्षेत्र के नोचा गांव निवासी नीतीश कुमार रविवार की देर रात अपनी मां से किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहा था. इसी दौरान बड़ा भाई सत्य नारायण पंडित झगड़े का विरोध करने लगा. विरोध करने पर छोटे भाई नीतीश ने सत्य नारायण पंडित के गले में हंसुआ घोंपकर उसकी हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गया.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस: घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जूटे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बेला थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस हत्यारे भाई की भी तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details