सीतामढ़ी: जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के पचनौर गांव बांध के पास एक बाइक सवार 21 वर्षीय युवक की उसके साथ आए दो युवकों ने ही गोली मारकर हत्या कर दी. घटना गुरुवार की देर शाम की है. मृतक की पहचान जिले के चकमहिला मोहल्ला वार्ड नंबर-3 निवासी विशाल कुमार के रूप में की गई है.
सीतामढ़ी: मामूली कहासुनी के बाद दोस्त की गोली मारकर हत्या - सीतामढ़ी सदर अस्पताल
पुलिस ने बताया कि विशाल के शरीर पर 4 से 5 गोलियां मारी गई है. साथ ही मौके से पुलिस ने विशाल के पर्स से उसका ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है.
डीएसपी ने मामले की जानकारी ली
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक भी अपराधी प्रवृत्ति का था, उसके ऊपर गोलीबारी और अवैध शराब बिक्री से संबंधित आपराधिक कांड दर्ज है. बताया जा रहा है कि विशाल अपने दो साथी के साथ बाइक से पचनौर गांव आया था. इसी दौरान बाइक पर पीछे बैठे युवक से उसकी नोकझोंक हुई और बांध किनारे दोनों युवकों ने मिलकर विशाल को गोली मार दी. वहीं, सूचना पर डीएसपी प्रकाश कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली.
थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल
वहीं, पुलिस ने बताया कि विशाल के शरीर पर 4 से 5 गोलियां मारी गई है. साथ ही मौके से पुलिस ने विशाल के पर्स से उसका ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. बता दें कि हत्या के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद से थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल है.