सीतामढ़ी:बिहार विधानसभा के तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होना है. इसे लेकर जिले के चप्पे-चप्पे पर सीआईएफ से लेकर जिला पुलिस तैनात है. बावजूद गुरुवार की देर रात अज्ञात लोगों ने बैरगनिया थाना क्षेत्र के आंदमबान वार्ड नंबर-1 निवासी अशर्फी साह के पुत्र सरोज कुमार को मारकर उसके शव को गांव के पास पेट्रोल पंप के समीप फेंक दिया.
सीतामढ़ी: घर से उठाकर अपराधियों की युवक की हत्या, गुस्साए लोगों ने सड़क जामकर किया हंगामा - सीतामढ़ी में युवक की हत्या
जिले में दिनदहाड़े युवक को घर से उठाकर उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ग्रामीणों ने सड़क किया जाम
जिले में शुक्रवार को ग्रामीणों और परिजनों ने बैरगनिया मुख्य पथ को टायर जलाकर जाम कर दिया. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मामले को लेकर सरोज की भाभी संजना देवी ने बताया कि गुरुवार को सरोज अपने घर में सोया हुआ था. इसी दौरान गांव के ही 8-10 लोग घर में घुसकर उसे उठाकर ले गए और उसकी हत्या कर दी. इस घटना से गुस्साए लोगों ने कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बैरगनिया थानाध्यक्ष अमिता सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर रोड जाम को समाप्त कराया. वहीं अमिता ने बताया कि मामले को लेकर परिजनों ने एक आवेदन दिया है, जिसके आधार पर छानबीन कर जल्दी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.