सीतामढ़ीः जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में बांध किनारे एक युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गयी. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने परिजनों को दी. वहीं युवक की मौत की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और युवक की पहचान की. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर कब्जे में लेने की कोशिश की. लेकिन आक्रोशित परिजन एसपी और डॉग स्क्वायड बुलाने पर अड़े रहे.
गला रेतकर युवक की हत्या
जाफरपुर गांव निवासी मोहम्मद सोहेल (18) का शव ग्रामीणों ने सुबह बांध के किनारे देखा. जिसकी सूचना परिजनों को दी. परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो मोहम्मद सोहेल की चाकू से गला काटकर निर्मम हत्या हुई थी. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से चाकू, लोहे का रॉड और एक घड़ी बरामद किया है. ग्रामीणों का कहना है कि मोहम्मद सोहेल अपने घर पर देखा गया था. शाम 7 बजे के बाद वह अचानक गायब हो गया. परिवार और ग्रामीणों ने पूरी रात उसकी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल पाया.