सीतामढ़ीः जिले में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. मामला नानपुर थाना क्षेत्र के बढमौल गांव का है. जहां युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई और उसके शव को बोरे में डालकर तालाब में फेंक दिया गया. मृतक की पहचान बढमौल गांव निवासी अजय के रूप में की गई है.
सीतामढ़ी: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव को तालाब में फेंका - बोरे में बंद मिला शव
घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि अजय 1 मार्च को अपनी प्रेमिका के बुलाने पर नंदकिशोर पंडित के घर गया था. जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. इसकी लिखित सूचना अजय के परिजनों ने नानपुर पुलिस को दी.
बोरे में बंद मिला शव
घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि अजय 1 मार्च को अपनी प्रेमिका के बुलाने पर नंदकिशोर पंडित के घर गया था. जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. इसकी लिखित सूचना अजय के परिजनों ने नानपुर पुलिस को दी. लेकिन पुलिस ने खोजबीन में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. 2 मार्च को नंदकिशोर पंडित के घर से ग्रामीणों ने अजय का ब्रेसलेट और अन्य सामान बरामद किया. जिसके बाद बुधवार को ग्रामीणों ने गांव के तालाब से बोरे में बंद अजय का शव बरामद किया.
लोगों ने आगजनी कर किया सड़क जाम
मृतक के परिजनों का आरोप है प्रेम प्रसंग से नाराज प्रेमिका के भाई ने प्रेमी को घर से बुला कर उसकी हत्या दी. युवक की हत्या से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.