बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद, पिकअप पलटने से एक युवक की दबकर मौत

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा और मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

्

By

Published : Feb 18, 2022, 3:46 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में पिकअप पलटने (DJ Vehicle overturned) से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि गुरुवार रात सुप्पी प्रखंड के जमलापरसा गांव में शादी के बाद डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया और अचानक पिकअप गाड़ी पलट गई, जिसमें दबने से एक युवक की मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: डीजे की धुन पर रातभर हिलती रही कमरिया.. नाइट कर्फ्यू के बीच बार-बालाओं का हुआ अश्लील डांस

पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे सुप्पी थाना अध्यक्ष मंजर आलम ने बताया कि मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बड़हरबा पुनर्वास निवासी छोटेलाल राय के रूप में की गई है. शादी में छोटेलाल डीजे के साथ आया था, डीजे बंद होने पर हुए विवाद में अचानक पिकअप पलट गया, जिसमें दबने से छोटेलाल की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: बेगूसरायः शादी समारोह में स्टेनगन और कट्टा लहराने का वीडियो वायरल

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा और मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: दबंगों का खौफ! दलित पुलिस आरक्षक को घोड़ी से उतारा, डीजे वाले को भगाया

ये भी पढ़ें: फूहड़ गीतों पर रातभर होता रहा बार-बालाओं का अश्लील डांस, पुलिस ने बंद कराया DJ

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details