बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में 17 साल के युवक की चाकू घोंपकर हत्या - सीने में चाकू घोंपकर हत्या

परसौनी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि बिजली सब-स्टेशन के नजदीक से एक युवक का शव बरामद किया गया है. उसके सीने में चाकू गोदकर उसकी हत्या की गई है. हत्या के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है.

हत्या
हत्या

By

Published : May 25, 2020, 12:20 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के परसौनी थाना क्षेत्र में सोमवार को निर्माणाधीन बिजली सब-स्टेशन के नजदीक से एक युवक का शव बरामद हुआ. खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. युवक के सीने में चाकू गोदकर उसकी हत्या की गई है. युवक की पहचान रुन्नीसैदपुर थाना के बघारी गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार का 17 साल के पुत्र नीकिश कुमार के रूप में हुई है. हत्या की खबर के बाद परिवार में कोहराम मचा है.

हत्या से इलाके में सनसनी
युवक की हत्या की खबर के बाद इलाके में खौफ का माहौल है. युवक का शव परसौनी थाना क्षेत्र से बरामद हुआ है. 17 वर्षीय इस युवक की चाकू गोदकर नृशंस हत्या के बाद लोगों में डर है. मृतक की दादी स्वर्गीय शांति देवी परसौनी पीएचसी में नौकरी करती थीं. इसलिए युवक का पूरा परिवार परसौनी में ही सालों से रह रहा है. हत्या के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

'हर पहलू की हो रही है जांच'
परसौनी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि बिजली सब-स्टेशन के नजदीक से एक युवक का शव बरामद किया गया है. उसके सीने में चाकू गोदकर उसकी हत्या की गई है. हत्या के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है. सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details