सीतामढ़ी: आरजेडी की प्रतिकार दिवस को जेडीयू ने फेल बताया है. युवा जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा कि लालू यादव जंगलराज की सजा काट रहे हैं. इधर तेजस्वी यादव गरीबों को प्रताड़ित कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि तेजस्वी यादव को थाली और ताली के बजाय अपना कलेजा पीटना चाहिए.
प्रतिकार दिवस को JDU ने बताया फेल, कहा- जंगलराज को भी याद कर लें तेजस्वी - thali-taali campaign
आरजेडी की ओर से मनाई गई गरीब अधिकार दिवस पर जेडीयू ने बड़ा हमला बोला है. युवा जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के सीएम बनने के लिए राजनीति कर रहे हैं.
युवा जेडीयू के प्रदेश उपाअध्यक्ष राहुल सिंह ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी विधानसभा चुनाव के बाद ताली और थाली की तरह छाती पीटेगी. उन्होंने कहा कि आरजेडी नेताओं ने गरीबों का अधिकार छीनकर अकूट संपत्ति बनाया है और ये गरीब अधिकार दिवस मनाने की बात करते हैं.
'महत्वपूर्ण बैठकों से गायब रहते हैं तेजस्वी'
उपाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव के वक्त बिहार में घड़ियाली आंसू बहाने वाले तेजस्वी यादव बिहार संकट दौरान गायब थे. उन्होंने कहा कि पटना में जलजमाव हो या फिर मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार हो. इन संकट की घड़ी में तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा की महत्वपूर्ण बैठकों से भी गायब रहे हैं. लेकिन, अब राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए आगे आ गए हैं. युवा जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव सीएम बनने के फिराक में लगे हैं. लेकिन, अपने पिछले जंगलराज के कार्यकाल को भूल गए हैं.