बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घर पर कब्जे को लेकर वृद्धा ने SP से लगाई गुहार, कहा-अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई - पड़ोसी ने घर पर किया कब्जा

सीतमढ़ी की एक महिला अपने घर को कब्जे से छुड़ाने के लिए एसपी से गुहार लगाई है. महिला ने एसपी से कहा कि थाना अध्यक्ष कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. महिला ने एसपी को आवेदन देकर कहा कि कार्रवाई नहीं होने पर भूख हड़ताल करेगी.

सीतामढ़ी
महिला ने एसपी से लगाई गुहार

By

Published : Apr 21, 2021, 6:28 PM IST

सीतामढ़ी:जिले के रीगा थाना क्षेत्र के नजरपुर गांव निवासी मंटू देवी अपने घर को कब्जे से छुड़ाने को लेकर लगातार प्रयासरत हैं. प्रखंड महिला विकास पदाधिकारी से लेकर थाना अध्यक्ष और जिले के वरीय अधिकारियों से मुलाकात कर घर को कब्जे से छुड़ाने को लेकर गुहार लगा रही है. हालांकि, अभी उसे सफलता नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें....पूर्णिया: पिछले साल लौटे श्रमिक नहीं जाना चाहते वापस, कहा- बिहार में मिला सहारा

पड़ोसी ने घर पर किया कब्जा
मंटू देवी ने एसपी हरि किशोर राय को आवेदन देकर बताया है कि उसके घर पर उसके पड़ोसी ने कब्जा कर रखा है. जिसमें उसके पड़ोसी शामिल हैं. उनलोगों ने मंटू और उसके परिजनों को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया और उसके घर पर कब्जा कर लिया.

इसको लेकर मंटू देवी ने स्थानीय थाना में भी आवेदन दिया है. लेकिन अब तक थाने के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. मंटू ने बताया कि एसडीपीओ सदर के द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद मामले को लेकर रिगा थाने में कांड दर्ज कर लिया गया है. वहीं, मामले को लेकर बुधवार को मंटू ने एसपी को भी आवेदन दिया है.

ये भी पढ़ें....पटना में कोरोना का कहर, सबसे ज्यादा 25 से 50 साल के लोग हो रहे संक्रमित

कार्रवाई नहीं होने पर करेगी भूख हड़ताल
मंटू देवी ने बताया कि अगर पुलिस के द्वारा मामले के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वह जिला मुख्यालय के अंबेडकर स्थल पर भूख हड़ताल पर बैठेंगी. उसने यह भी कहा कि पुलिस दोषियों को बचाने में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details