बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: जिंदगी और मौत से जूझ रही महिला, न्याय की उम्मीद में एंबुलेंस से पहुंची समाहरणालय - sitamarhi news

पीड़ित महिला ने सीतामढ़ी के परिहार स्थित जनता नर्सिंग होम में एक बेटी को जन्म दिया था. जहां डॉक्टर के गलत इलाज से बच्ची की मौत हो गई और पीड़िता की हालत भी काफी बिगड़ गई.

जिंदगी और मौत से जूझ रही महिला

By

Published : Oct 16, 2019, 10:51 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में इन दिनों झोलाछाप डॉक्टर मरीज की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. बुधवार को मुख्यालय के समाहरणालय परिसर में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही महिला डीएम से मिलने एंबुलेंस से पहुंची. उसकी व्यथा सुनकर मौके पर उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं.

क्या है पूरा मामला
कांग्रेस नेता सम शाहनवाज ने बताया कि पीड़ित महिला सीतामढ़ी के परिहार प्रखंड के एकदंडी गांव की रहने वाली है. उसने परिहार स्थित जनता नर्सिंग होम में एक बेटी को जन्म दिया था. जहां डॉक्टर के गलत इलाज से बच्ची की मौत हो गई और पीड़िता की हालत भी काफी बिगड़ गई. डॉक्टर के गलत ऑपरेशन की वजह से पीड़िता संक्रामक रोग से ग्रसित हो गई है. इससे अब वह जिदंगी और मौत के बीच जूझ रही है.

जिंदगी और मौत से जूझ रही महिला

घंटों इंतजार के बाद भी नहीं मिली जिलाधिकारी
पीड़ित महिला अपने परिजनों के साथ न्याय की गुहार लेकर समाहरणालय पहुंची थी. लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी वह जिलाधिकारी से नहीं मिल पाई. पीड़ित के परिजनों का कहना है कि उन्हें अब प्रशासन से ही न्याय की उम्मीद है.

कांग्रेस नेता सम शाहनवाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details