सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. महिला के मायके वालों ने पति सहित ससुराल वालों पर हत्या व प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मामला बोखड़ा नानपुर थाना क्षेत्र के बोखड़ा गांव का है. इस घटना में महिला की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए शव किरोसिन का तेल छिड़क कर जला दिया गया. घटना सोमवार की बताई जा रही है. मृतका का मायका दरभंगा जिले के सिंहवारा थाना क्षेत्र के कटहलिया गांव था. मृत महिला के पिता बनवारी चौपाल ने घटना की बाबत थाने में आवेदन दिया है.
ये भी पढ़ेंःसीतामढ़ी में महिला की हत्या, पति ने कहा- 'तीन गोली मारी...' पोस्टमॉर्टम में गला रेतने का हुआ खुलासा
सात लोगों पर हत्या का आरोपः पिता ने थाना को दिये अपने आवेदन में दामाद जयजय कुमार दास, हीरा कुमार धर्मेन्द्र कुमार,अबोध दास, प्रमिला देवी पति अबोध दास व नारायण दास समेत सात लोगों पर आरोप लगाया है. पिता ने बताया कि उसकी पुत्री रब्बी की शादी तीन वर्ष पहले बोखड़ा गांव में हुई थी. विवाह के दो वर्ष बाद उसने एक बेटी को जन्म दिया, लेकिन उसकी मृत्यु हो गई. शादी के बाद से ही उसकी पुत्री को उसका पति प्रताड़ित करता था. 15 मई को उसके ससुराल वालों ने साजिश के तहत उनकी पुत्री की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए तेल छिड़क कर जला दिया.
पति का किसी लड़की से था नाजायज संबंधः पिता ने बताया कि सोमवार की शाम पांच बजे उन्हें घटना की जानकारी मिली. मृतका के पिता ने बताया है कि उनका दामाद जयजय कुमार दास नशा का सेवन करता है और उसका किसी अनजान लड़की से नजायज संबंध था. इस वजह से उनकी बेटी के साथ वह हमेशा मारपीट करता था और हत्या करने की धमकी देता था. बताया कि उसकी लड़की हमेशा कहती थी कि उपर्युक्त सभी लोग उनकी हत्या करने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन वह किसी तरह से अपनी पुत्री को समझा बुझा कर ससुराल में रहने देते थे.मामले को लेकर पूछे जाने पर प्रभारी थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. मृतका के पिता ने आवेदन दिया गया है. छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.