बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में महिला की हत्या, पति ने कहा- 'तीन गोली मारी...' पोस्टमॉर्टम में गला रेतने का हुआ खुलासा - etv news bihar

सीतामढ़ी से एक महिला की गोली मारकर हत्या (Crime In Sitamarhi) करने की खबर सामने आई. लेकिन जब महिला का पोस्टमॉर्टम कराया गया तो उसके शरीर से एक भी गोली नहीं निकली. पढ़ें क्या है पूरा मामला....

सीतामढ़ी में महिला की हत्या
सीतामढ़ी में महिला की हत्या

By

Published : Jan 5, 2022, 12:24 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 5:19 PM IST

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी से एक महिला की हत्या(Woman murder in Sitamarhi) करने की खबर सामने आई. जहां पुलिस को इस मामले में सूचना दी गई कि महिला की घर में घुस कर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या ( Women shot dead in Sitamadhi ) कर दी. लेकिन हैरत की बात ये हुई कि जब महिला का पोस्टमॉर्टम कराया गया तो उसके शरीर से एक भी गोली नहीं निकली. बल्कि रिपोर्ट में गला रेत कर हत्या करने की बात सामने आई. पूरी घटना परसौनी थाना क्षेत्र (Parsauni Police Station) के गिसारा गांव की है.

ये भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच CM नीतीश का बड़ा फैसला, समाज सुधार अभियान और जनता दरबार स्थगित

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस ने दोबारा मौके पर पुहंचकर महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल मृत महिला 30 वर्षीय पूनम देवी के पति रामबाबू साह ने ही पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जमीन विवाद में उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. लेकिन जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गोली लगने की बात गलत निकली तो पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, मौके पर पहुंची परसौनी थाना पुलिस को भी स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला का अपने पति रामबाबू साह के साथ अच्छा संबंध नहीं था. दोनों अलग-अलग खाते थे. परमानंदपुर में जमीनी विवाद भी था. लोगों के बयान के बाद पुलिस का शक पति पर और गहरा हो गया. अब पुलिस इस मामले में नए सिरे से जांच करने में जुटी है.

इसे भी पढ़ें:'मां दहेज में सामान दोगी.. या मेरी जान लोगी' मां बोली- 2 महीने में दे दूंगी, 5 दिन बाद गला घोंटकर हत्या

इससे पहले महिला की हत्या की खबर मिलते ही परसौनी थाना अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ गिसारा गांव पहुंच थे. जहां महिला के शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी थी. इसी बाीच पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद मामले में नया ट्विस्ट आ गया. जिसके बाद पुलिस ने पति को शक की बिना पर गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मृत महिला के पति से पूछताछ कर रही है. इसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा कि आखिर महिला की हत्या क्यों की गई.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 5, 2022, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details