सहरसा:बिहार के सहरसा में सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत (Woman Died In Road Accident At Saharsa) हो गई है. जिले के सदर थाना क्षेत्र में बसोना स्कूल के पास बीती रात शुक्रवार को मोटरसाइकिल के ब्रेक फेल होने से गड्ढे में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें एक महिला की मौत हो गई है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया है लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
पढ़ें- सहरसा में करंट लगने से बुजुर्ग की मौत, 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से हुआ हादसा
बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से पत्नी की मौत: जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसोना स्कूल के पास देर रात बाइक सवार गड्ढे में जाकर गिर गयी, जिसमें एक महिला की मौत हो गयी. वहीं बाइक चला रहा पति गंभीर रुप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान कहरा प्रखंड चौक शर्मा टोला वार्ड नं 14 का निवासी विभा देवी और पति विक्रम चौपाल के रुप में हुई है.