बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sitamarhi Crime News: सीतामढ़ी में सदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस - सीतामढ़ी में मिला शव

सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र में एक महिला का पेड़ से लटका शव मिला (Woman dead body found in Sitamarhi ) है. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने भी प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जता रही है. वैसे महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पढ़ें पूरी खबर..

सीतामढ़ी में मिला महिला का शव
सीतामढ़ी में मिला महिला का शव

By

Published : Feb 7, 2023, 4:30 PM IST

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में एक महिला का मंगलवार को शव (dead body found in Sitamarhi ) मिला है. महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है. प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है. पेड़ से लटके मिले शव से इलाके में सनसनी फैल गई है. यह मामला जिला के रीगा थाना क्षेत्र के महेसिया पंचायत का है. पुलिस दुष्कर्म और हत्या दोनों ही पहलू को लेकर जांच में जुट गई है. फिलहाल शव के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सीतामढ़ीः झाड़ी में मिला रिटायर्ड पुलिसकर्मी का शव, जमीन विवाद में हत्या की आशंका

दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंकाः महेसिया पंचायत के पूर्व सरपंच राजेश कुमार उर्फ सोनू मिश्रा समेत अन्य कई स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की देर रात लोगों की नजर महिला के शव पर नजर पड़ी. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. ग्रामीण दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं.पूर्व सरपंच राजेश मिश्रा ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि महिला के चेहरे में खून लगे हैं और जमीन से करीब चार से पांच फीट की ऊंचाई से ही फंदा लगाया गया है. ऐसा प्रतीत होता है कि दुष्कर्म के बाद हत्या का साक्ष्य मिटाने के दृष्टिकोण से शव को लटकाया गया है. महिला की उम्र करीब 30 वर्ष बताया गया है.


पोस्टमार्टम के बाद हो पाएगा मौत के कारणों का खुलासाः घटनास्थल पर रीगा थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद दलबल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि महिला को किसी दूसरे स्थान पर हत्या कर शव को पकड़ी के चौर में लाकर डाल दिया गया है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मामले को लेकर एसपी हर किशोर राय ने कहा कि महिला की पहचान अभी तक नहीं हुई है. पहचान को लेकर जांच की जा रही है जल्द ही पहचान कर लिया जाएगा और मामले का खुलासा भी हों जाएगा.

"महिला की पहचान अभी तक नहीं हुई है. पहचान को लेकर जांच की जा रही है जल्द ही पहचान कर लिया जाएगा और मामले का खुलासा भी हो जाएगा"- हर किशोर राय, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details