सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में एक महिला का शव कुएं से बरामद (Woman dead body found in Sitamarhi ) किया गया. कुएं में शव होने की सूचना मिलते ही, उसे देखने आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ वहां जुट गई. इसके बाद इस घटना की जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी. महिला का शव मिलने की घटना सुरसंड नगर के वार्ड संख्या 15 की है. यहां कुआं से गुरुवार की दोपहर एक महिला का शव मिला. इसके बाद पुलिस वहां पहुंचकर जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ेंःसीतामढ़ी में पंखे से लटका मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
बुधवार की देर शाम से महिला थी गायब: कुएं से जिस महिला का शव मिला उसकी पहचान परिहार थाना क्षेत्र के सहरगआमआ गांधीनगर टोल वार्ड संख्या तीन निवासी मेनका कुमारी (33 वर्ष) के रूप में हुई है. वह अपनी मां के साथ नगर के वार्ड संख्या 15 में रह रही थी. परिजन ने बताया कि वह बुधवार की देर शाम से ही गायब थी. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका था. गुरुवार की दोपहर कुएं के पास महिला का चप्पल, दुपट्टा व 10 रुपये का नोट गिरा हुआ मिला. संदेह होने पर जब लोगों ने कुएं में झांककर देखा तो पानी में उपलाता एक शव दिखाई दिया.
कुएं के बाहर मिला महिला का दुपट्टा व चप्पलः कुएं में महिला का शव होने की सूचना मिलने पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलते ही नपं अध्यक्ष ओमप्रकाश उर्फ राजू झा, पुअनि दिलीप प्रसाद व सअनि अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जेसीबी के सहारे शव को कुएं से बाहर निकाला गया. शव की पहचान होते ही घर में कोहराम मच गया.
पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका का आठ वर्ष का एक पुत्र अनमोल कुमार है. मृतका के पति अनुज कुमार की मृत्यु करीब सात वर्ष पूर्व ही हो चुकी है. इधर मुहल्ला के लोगों ने बताया कि जल जीवन हरियाली के तहत यदि उक्त कुआं का जीर्णोद्धार हो गया रहता तो शायद मृतका उसमें गिरने से बच सकती थी.