बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में जंगली सूअरों का आतंक, 6 लोग घायल - Wild boar

पीड़ित किसान ने बताया कि खेत में कटे हुए गेहूं को बांध रहा था. इस दौरान जंगली सूअर ने मेरे पांव पर हमला कर दिया. जिससे बुरी तरह से घायल हो गया.

पीड़ित
पीड़ित

By

Published : Apr 29, 2020, 3:51 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में जंगली सूअरों का आतंक देखा जा रहा है. बीते 10 दिनों में जंगली सूअरों ने 6 से अधिक लोगों को घायल कर दिया है. इससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के सिंघरहिया गांव में राजन सिंह नाम का एक किसान खेत में काम कर रहा था. इस दौरान जंगली सूअर ने उस पर हमला कर दिया. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां मौजूद लोगों ने इलाज के लिए उसे स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया.

पहले भी कर चुके हैं हमला
पीड़ित किसान ने बताया कि खेत में कटे हुए गेहूं को बांध रहा था. इस दौरान जंगली सूअर ने मेरे पांव पर हमला कर दिया. वहीं, कुछ दिन पहले ही जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रहे चार मजदूरों को भी सूअरों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसमें दो महिला मजदूर भी शामिल थी. लेकिन अभी तक सूअरों को लेकर प्रशासन के तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details