बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: गेहूं कटनी के दौरान जंगली सूअर ने किया हमला, चार मजदूर घायल

जानकारी के मुताबिक बथनाहा गांव के सरेह में कुछ मजदूर गेहूं की कटनी कर रहे थे. तभी अचानक आधा दर्जन जंगली सुअरों ने हमला कर दिया. घायलों में एक कि हालत गंभीर बताई जा रही है.

By

Published : Apr 12, 2020, 8:58 PM IST

sitamarhi
sitamarhi

सीतामढ़ी:बथनाहा थाना क्षेत्र के पूर्वी पंचायत के सरेह में गेहूं काटने के दौरान जंगली सुअर ने हमला कर चार मजदूरों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए बाथनाहा पीएचसी में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक कि हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक बथनाहा गांव के सरेह में कुछ मजदूर गेहूं की कटनी कर रहे थे. तभी अचानक आधा दर्जन जंगली सुअरों ने हमला कर दिया. घायलों की पहचान करेरबना गांव निवासी बैधनाथ राय, संजीत कुमार एवं सुरसंड थाना क्षेत्र के सुंदर पुर संदेहीगांव निवासी बिनोद मिश्र, व बसमतिया देवी के रुप में की गई है. इस घटना के बाद से गेहूं कटनी करने वाले मजदूरों के बीच आतंक व्याप्त है.

प्रशासन से गुहार
वहीं स्वास्थ प्रबंधक हरिकिशोर सिंह ने बताया कि महिला बसमतिया देवी की हालत गंभीर है. स्थानीय लोगों की माने तो लॉक डाउन के कारण लोग अपने घरों में रह रहे है. इस कारण जंगली जानवर सरेह में बेफ़िक्र होकर घूमते रहते हैं. सभी ने स्थानीय प्रशासन से हमलावर सुअर से निजात दिलाने की गुहार लगाई हैं. ताकि खेती में किसी प्रकार की बाधा ना आए और कोई भी मजदूर जंगली सुअर के हमले में दुबारा घायल ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details