बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में कोर्ट के बाहर पति-पत्नी का हाईवॉल्टेज ड्रामा, देखें Video - सीतामढ़ी में पत्नी ने की पति की सरेआम पिटाई

सीतामढ़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार पर अपने पति की पिटाई करती दिख रही है. पढ़ें पूरी खबर..

http://10.10.50.75//bihar/01-September-2022/bh-sit-01-pitaai-routine-bh10041_01092022190536_0109f_1662039336_356.jpg
http://10.10.50.75//bihar/01-September-2022/bh-sit-01-pitaai-routine-bh10041_01092022190536_0109f_1662039336_356.jpg

By

Published : Sep 2, 2022, 12:32 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 1:33 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय (Sitamarhi Civil Court) में गुरुवार की देर शाम सीतामढ़ी में कोर्ट के बाहर पति-पत्नी का हाईवॉल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. एक महिला ने सरेआम व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार पर अपने पति की पिटाई (Wife beaten husband at sitamarhi court) कर दी. इस दौरान पति को पिटाई के बाद भागते हुए देखा गया. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ेंःप्यार करने की खौफनाक सजा! पहले हत्या कर किया क्षत-विक्षत.. फिर तेजाब डालकर जला दिया

10 वर्ष पहले हुई शादी :नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी दिलीप कुमार और चंचला की शादी 10 वर्ष पहले हुई थी. विगत 2 वर्षों से चंचला और दिलीप के बीच अनबन चल रहा है. इसको लेकर सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय में चंचला ने एक वाद दायर किया था. जिसके बाद सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय के जज ने पति दिलीप को आदेश देते हुए कहा कि वह चंचला के साथ ही रहे बावजूद इसके पति अपने पत्नी के साथ नहीं रह रहा है. जिसको लेकर व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार पर पत्नी ने अपने पति की जमकर पिटाई कर दी लेकीन भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर पति फरार हो गया.

न्यायालय के आदेश के बावजूद पति नहीं रहना चाहता साथ:वीडियो में महिला अपने पति की पिटाई करते हुए कह रही है कि मेरे घर चलो वहीं पत्नी चंचल देवी का आरोप है कि पिता और चाचा के बहकावे में पति उसे रखना नहीं चाह रहा है. जबकि व्यवहार न्यायालय के जज द्वारा पति को यह आदेश दिया गया है कि वह अपने पत्नी के साथ रहे. इसके बावजूद पति अपने पत्नी के साथ रहना नहीं चाह रहा है.

ये भी पढ़ें-'मैं बार-बार बिकती रही.. वो मेरा जिस्म नोचते रहे', झकझोर देगी इस बेबस लड़की की कहानी

Last Updated : Sep 2, 2022, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details