पटना:बिहार में शुक्रवार को कई इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिला. तेज आंधी-तूफान और बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बारिश के बाद जिले का मौसम सुहावना तो हुआ, लेकिन आंधी-तूफान से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. सीतमढ़ी जिले के कई इलाकों में भारी संख्या में पेड़ गिर गए. इसके अलावा बिजली के तार और केबल वायर को भारी क्षति पहुंची है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) ने पहले ही बिहार के कई जिलों में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई थी और राज्य के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया था. लेकिन एक बार फिर मौसम विज्ञान ने राज्य में 25 अप्रैल से लू चलने की जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें -बिहार में और बढ़ने वाला है तापमान, 25 अप्रैल से हीट वेव का मौसम विभाग का पुर्वानुमान
सीतामढ़ी में आंधी तूफान ने जमकर मचाई तबाही: बिहार में लोगों को सामान्य से अधिक गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के कई जिलों में तापमान 40 के पार है. गर्मी के कारण जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. हालांकि, राज्य के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज (Bihar Weather Update) बदल गया है. बिहार के सीतामढ़ी में बीती रात आई आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाया है. तेज आंधी के साथ बारिश भी हुई, जिस कारण मंगलवार रात से शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली भी गुल है. हालांकि, मौसम विभाग ने आंधी पानी को लेकर अलर्ट कर दिया था. जिस कारण लोग पहले से सतर्क थे और जान माल का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. हालांकि बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है.
बिहार में दक्षिणी और पुरवैया हवा का प्रवाह: मौसम विभाग के पूर्वानुमान (Bihar Weather Forecast) के मुताबिक प्रदेश के उत्तरी और मध्य क्षेत्र के कई जिलो में दक्षिणी और पुरवैया हवा का शक्तिशाली प्रवाह के कारण अगले दो दिनों तक बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना (Rain Alert in Bihar) है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों का कहना है कि बिहार के लोगों को इस बार सामान्य से अधिक गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह से लेकर शाम तक चिलचिलाती धूप के कारण लोग घरों से कम निकल रहे हैं. लेकिन अब मौसम (Bihar Weather Today) की गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह है कि वे सतर्क और सावधान रहें. यदि आप खूले में हो तो शीघ्रताशीघ्र किसी पक्के मकान की शरण लें. उंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें.