बिहार

bihar

ETV Bharat / state

20 घंटे से सीतामढ़ी में हो रही भारी बारिश, नदियों के जल स्तर में हुआ इजाफा - etv bharat

सीतामढ़ी में लगातार बारिश होने के कारण नदियों के जल स्तर में इजाफा देखा जा रहा है. जिला प्रशासन के अधिकारी और आम नागरिकों का बताना है कि अगर बारिश नहीं रुकी तो सभी नदियों के जल स्तर में बेतहाशा वृद्धि होगी.

जलजमाव के कारण फसलें हुई बर्बाद

By

Published : Jul 24, 2019, 3:13 PM IST

सीतामढ़ी : जिले में पिछले 20 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण आम जनजीवन तबाह हो गया है. बारिश के कारण दर्जनों घरों के अंदर पानी घुस जाने से लोगों का रहना मुश्किल हो चुका है. इसके अलावे डेढ़ लाख से अधिक हेक्टेयर में लगी फसलें जलजमाव के कारण बर्बाद हो चुकी है.

जल स्तर में हुआ इजाफा

इसके साथ ही लगातार बारिश होने के कारण नदियों के बीच जल स्तर में इजाफा देखा जा रहा है. जिला प्रशासन के अधिकारी और आम नागरिकों का कहना है कि अगर बारिश नहीं रुकी तो सभी नदियों के जल स्तर में बेतहाशा वृद्धि होगी. ऐसे में फिर से बाढ़ की तबाही जिला वासियों को झेलनी पड़ेगी.

सीतामढ़ी में भारी बारिश के कारण जन जीवन तबाह

मवेशियों के लिए चारा मिलना भी हुआ मुश्किल

इस भय के कारण करीब 30 लाख से अधिक की आबादी डरी सहमी हुई है. वहीं बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. इसका खासा असर इंसान के साथ पालतू मवेशियों पर भी पड़ रहा है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. अधिकांश खेत और चर डूब चुका है. इसलिए मवेशियों के लिए चारा मिलना भी मुश्किल हो गया है. हर तरफ पानी ही पानी है. कई ऐसे गांव हैं जहां इस बारिश के कारण काफी तबाही हुई है. वहीं ठनका की गर्जना से लोग डरे सहमे हैं कि कहीं अन्य जिलों की तरह यहां भी व्रजपात के कारण लोगों की जान न चली जाए. इस भय से सभी लोग अपने घरों में ही दुबके हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details