सीतामढ़ी: जिले में 13 सूत्री मांगों को लेकर सभी प्रखंडों के वार्ड सदस्यों ने जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर स्थल पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के प्रदेश सह जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने की. बता दें कि अपनी ज्वलंत समस्याओं के निदान को लेकर वार्ड सदस्यों और जनप्रतिनिधियों ने यह अनशन किया है.
सीतामढ़ी: वार्ड सदस्यों ने 13 सूत्री मांगों को लेकर किया अनिश्चितकालीन अनशन
प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री पेयजल योजना की राशि तक उपलब्ध नहीं कराई गई है. बाढ़ सहाय राहत राशि, शौचालय मद की राशि से अभी तक कई पंचायत वंचित है. जिसको लेकर आला अधिकारियों से बातचीत भी की गई, लेकिन समस्या का कोई निदान नहीं किया गया.
'सात निश्चय योजना फ्लॉप'
प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने कहा कि पंचायती राज अधिनियम, संविधान सरकार और समक्ष अधिकारों के निर्देशों का लोक सेवकों की तरफ से अनुपालन नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते प्रखंड में विकास कार्य रुका पड़ा है. साथ ही कहा कि जिले में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना फ्लॉप साबित हो रहा है. शौचालय निर्माण कराने वालों को प्रोत्साहन राशि से वंचित किया जा रहा है. मनरेगा में बिना काम किए ही फर्जीवाड़े ढंग से भुगतान करने से मजदूर पलायन कर रहे हैं. साथ ही बताया कि बाढ़ से प्रभावित परिवारों का जिसका चयन पंचायत अनुश्रवण सर्व समिति से किया गया. वैसे 46 प्रतिशत बाढ़ प्रभावित को अब तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है.
'समस्या का निदान नहीं किया गया'
प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री पेयजल योजना की राशि तक उपलब्ध नहीं कराई गई है. बाढ़ सहाय राहत राशि, शौचालय मद की राशि से अभी तक कई पंचायत वंचित है. जिसको लेकर आला अधिकारियों से बातचीत भी की गई, लेकिन समस्या का कोई निदान नहीं किया गया. जिसके कारण वार्ड सदस्य और जनप्रतिनिधि आवरण अनशन पर बैठने को मजबूर हो गए हैं.