सीतामढ़ीः कोरोना वायरस महामारी को लेकर सरकार ने पूरे बिहार को लॉकडाउन किया है. लॉकडाउन को लेकर जिले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. इसके बावजूद अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार की देर रात हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने एक वार्ड सदस्य मनोज राय की हत्या कर दी.
पोखर में मिला मनोज का शव
बैरगनिया थाना क्षेत्र के पंचटकी राम में वार्ड सदस्य मनोज राय की हत्या गुरुवार की देर रात हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने कर दी. शुक्रवार की सुबह गांव के लोगों ने एक शव को गांव के पास वाले पोखर में देखा. ग्रामीणों की पहचान के बाद शव की शिनाख्त वार्ड सदस्य मनोज राय के रूप में हुई.