सीतामढ़ी:बिहार पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election) को लेकर सूबे में दूसरे चरण का मतदना हो रहा है. सीतामढ़ी जिले चोरौत और नानपुर प्रखंड में मतदान जारी है. मतदाता कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. जिला प्रशासन के द्वारा निष्पक्ष चुनाव करवाने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 9 जिले नक्सल प्रभावित, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
जिला प्रशासन ने पुलिस बल की एक टुकड़ी को बाइक पर सवार करवा कर लगातार चोरौत और नानपुर प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर पेट्रोलिंग करवा रही है. पेट्रोलिंग पार्टी लगातार सड़कों पर बगैर काम के घूम रहे लोगों को अनावश्यक नहीं घूमने की हिदायत दे रही है.
दरअसल, बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर जहां दूसरे चरण का राज्य में मतदान चल रहा है तो वही सीतामढ़ी जिले में पंचायत चुनाव को लेकर चोरौत और नानपुर प्रखंड में पहले चरण का बुधवार को मतदान हो रहा है. मतदान के दौरान कतारबद्ध होकर मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदान कल, सुरक्षा चाक चौबंद