सीतामढ़ी:जिले के विधानसभा क्षेत्रों में कैंडल मार्च और रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया. विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को स्वीप कोषांग की ओर से जिले के 23 रीगा विधानसभा और 29 रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र में सभी सेविकाओं ने अन्नप्राशन आमंत्रण पत्र के साथ मतदान करने के लिए आमंत्रण पत्र दिया.
मतदान करने के लिएजागरूक
इसके साथ ही सभी 6 माह के बच्चों की माताओं के साथ पूरे परिवार को मतदान करने के लिए जागरूक भी किया गया. इस दौरान एक नारा दिया गया. 6 माह के बाद अन्नप्राशन, 18 वर्ष के बाद मतदान, ये है स्वस्थ बच्चे और लोकतंत्र की पहचान. इससे ही होगा राष्ट्र निर्णाण, तभी बनेगा मेरा देश महान.
बेलसंड में बनाया गया रंगोली
इसके अलावा स्वीप कोषांग सीतामढ़ी के तत्वावधान में 29-रुन्नीसैदपुर के बूथ संख्या 65, धनुषी पंचायत में कैंडल मार्च कर मतदाताओं को जागरूक किया गया. साथ ही बेलसंड में रंगोली बनाकर और कैंडल मार्च निकाल कर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम किया गया.
मतदान करने की प्रक्रिया
वहीं 25-परिहार एसी, के लो वीटीआर बूथ 249, 250, परिहार प्रखंड, पर मास्टर ट्रेनर और महिला पर्यवेक्षिका की उपस्थिति में महिलाओं और अन्य को ईवीएम पर मतदान करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया.
इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क, हैंडवाश, सेनेटाइजर और सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ मतदान देने लिए चित्र के माध्यम से जागरूक किया गया.