बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर स्कूल में बार बाला के साथ छात्रों ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

बिहार के सीतामढ़ी में Belsand Police Station क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां आजादी की 75वीं वर्षगांठ की तैयारी में जुटे छात्र स्कूल में ही बार बाला के साथ भोजपुरी गानों पर ठुमके लगाते नजर आए.

ठुमके लगाती डांसर और स्कूल के छात्र
ठुमके लगाती डांसर और स्कूल के छात्र

By

Published : Aug 16, 2022, 9:30 AM IST

Updated : Aug 16, 2022, 10:04 AM IST

सीतामढ़ीःजब पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठऔर हर घर तिरंगा नारे के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा था, तब सीतामढ़ी के एक उत्क्रमित मध्य स्कूल (Upgraded Middle School sitamarhi) के कुछ छात्र बार बाला के साथ ठुमके लगा रहे थे. शिक्षा के इस मंदिर में जहां एक तरफ स्वतंत्रता दिवस की तैयारी चल रही थी, वहीं दूसरी तरफ छात्र अश्लील गानों पर नाचते नजर (students Dancing With Bar Bala At School In Sitamarhi) आ रहे थे. घटना रविवार की बताई जा रही है, जब स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों को बांटने के लिए मिठाई बन रही थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें-सिवान में चौकीदार के बेटे का 'पिस्टल वाला डांस' का वीडियो वायरल, पुलिस अनजान

देर रात तक चल रही थी स्वतंत्रता दिवस की तैयारीः पूरा मामला बेलसंड थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है, बताया जाता है कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर अपग्रेडेड हाई स्कूल में देर रात तक तैयारियां चल रही थीं. तैयारी में जुटे छात्रों ने ही मनोरंजन के लिए बार बाला को स्कूल में बुलाया था. देर रात तक ये लोग भोजपुरी के अश्लील गानों पर ठुमके लगाते दिखे. ये बात वहां के ग्रामीणों ने बताई है.

बार बाला के साथ छात्रों का वीडियो वायरलः वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाई स्कूल के पहले तल्ले पर एक कमरे में भोजपुरी गाने बज रहे हैं. कई लोग मजे में नाच रहे हैं. उनके बीच एक बार बाला भी नजर आ रही है, जिसके साथ सभी बारी-बारी से डांस करने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं तो कुछ लोग डांसर के साथ सेल्फी ले रहे हैं. वहीं, नीचे स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर मिठाइयां बनाई जा रही हैं. ट्रैक्टर ट्रॉली पर जेनरेटर भी चल रहा है.

वीडियो की जांच कर की जाएगी करवाईः वहीं पूरे मामले पर बेलसंड थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें इस संबंध में किसी तरीके की जानकारी नहीं है और वायरल वीडियो उन तक नहीं पहुंची है. साथ ही किसी ने भी अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि उन्हें भी इस वीडियो और घटना की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-VIRAL VIDEO: रात के अंधेरे में चली दारोगा बाबू की दारू पार्टी, पुलिस वाहन के बोनट पर रखा शराब-चखना..

Last Updated : Aug 16, 2022, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details