सीतामढ़ी:कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर जिला प्रशासन के साथ जिले के गांव के मुखिया और ग्रामीण भी सजग है. वो सब अपने-अपने गांव को सेनेटाइज कर रहे हैं. इसी क्रम में डुमरा प्रखंड के माधोपुर रौशन गांव के मुखिया सहित पंचायत के लोग बेहद सजग होकर अपने पंचायत के वार्ड नंबर- 12, 13 और 14 को सेनेटाइज किया.
कोरोना के कारण गांव के युवकों ने पूरे गांव में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं. गांव के हरेक घरों के आसपास सफाई के बाद ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. वहीं, पंचायत के मुखिया के अपील पर लोगों ने गांव को सेनेटाइज किया.
लॉकडाउन का पालन करने की अपील
इस मौके पर मुखिया शैलेंद्र कुमार उर्फ कब्बू खिरहर ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर लगातार पूरे पंचायत में घूम-घूमकर वो लोगों से अपील कर रहे हैं कि लोग अपने-अपने घरों में ही रहें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस लॉकडाउन के कारण पंचायत में किसी भी लोगों को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा. उनकी ओर से गरीब बेसहारा लोगों के बीच आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाएगा.
डीडीटी की छिड़काव करते ग्रामीण 'स्वच्छता से हारेगा कोरोना'
इस स्वच्छता अभियान के मौके पर पंचायत सचिव सुनील मंडल ने बताया कि पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों के जन प्रतिनिधि और वार्ड-13 की अध्यक्ष वंदना झा, वार्ड सचिव संघ डुमरा प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार झा, युवा समाजसेवी नीरू कुमार, नीरज शास्त्री, टुनटुन झा और नवीन झा सहित गांव के सभी लोगों ने गांव में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि गांव में स्वच्छता रखने से कोरोना हारेगा हम जीतेंगे और कोरोना मुक्त भारत होगा.