बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: सड़क का नहीं हुआ निर्माण तो लोगों ने वोट बहिष्कार का किया ऐलान - सीतामढ़ी में वोट का बहिष्कार

सीतामढ़ी में सड़क और नाली का निर्माण नहीं करवाया गया है. इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. जिसके बाद ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है.

sitamarhi
वोट बहिष्कार का ऐलान

By

Published : Oct 17, 2020, 5:10 PM IST

सीतामढ़ी: विधानसभा चुनाव 2020 का बिगुल बज चुका है. पहले और दूसरे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. वहीं जिले के रीगा विधानसभा और सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र के रामपुर परोरी गांव के वार्ड नंबर 14 के महादलित टोले के लोगों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है.

सड़क का नहीं हुआ निर्माण
स्थानीय लोगों का आरोप है कि अब तक जितने भी जनप्रतिनिधि विधानसभा चुनाव जीत कर गए हैं, उनमें से किसी ने महादलित टोले का विकास नहीं किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने वार्ड नंबर-14 के किसी भी सड़क का निर्माण नहीं करवाया और ना ही नाली का निर्माण कराया गया है.

वोट बहिष्कार का ऐलान

चुनाव को लेकर जागरूकता अभियान
इसको लेकर शनिवार को महादलित लोगों ने सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विधानसभा चुनाव में वोट नहीं देने का निर्णय लिया. हालांकि डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा लगातार विधानसभा चुनाव को लेकर जागरुकता अभियान चलवा रही हैं.

डीएम का कहना है कि विधानसभा चुनाव में मतों का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक लोग बूथ पर जाकर अपने मत का प्रयोग कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details