सीतामढ़ी: जिले में 10 जुलाई से बाढ़ का कहर जारी है. सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इस बाढ़ के पानी में डूबने से अब लोगों की जान भी जा रही है. दरअसल, सोमवार को बेलसंड थाना क्षेत्र के सौली रुपौली पंचायत के वार्ड नंबर 3 में बाढ़ के पानी में नहाने गया एक छात्र तेज धारा में डूब कर काफी दूर चला गया. गांव के कुछ युवकों ने इस घटना को देखा, तो युवकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर उफनती धारा में कूद पड़े और उस छात्र को लेकर जंगल के एक पेड़ पर चढ़ा दिया.
सीतामढ़ी: बाढ़ के पानी में डूबा छात्र, ग्रामीणों की तत्परता से बचाई गई जान
प्रत्यक्षदर्शी महादेव मंडल ने कहा कि मेरे शोर मचाने के बाद गांव के कुछ युवकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर उफनती बागमती की धारा में चले गए. सभी ने मिलकर डूब रहे छात्र सचिन को सहारा देकर जामुन के पेड़ पर चढ़ा दिया. इसके बाद सचिन को ट्यूब पर बिठा कर नदी से बाहर निकाला गया.
साथियों के साथ गया था नहाने
घटना की सूचना ग्रामीणों को दी गई. इसके बाद काफी संख्या ग्रामीण नदी किनारे जुट गए और उस छात्र को नदी से बाहर निकालने की कवायद शुरू कर दी. पीड़ित सचिन कुमार डीपीएस का छात्र है. वह अपने साथियों के साथ नहाने के लिए नदी में उतरा था, तभी यह घटना घटित हो गई. वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के शोर मचाने के बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाई. जिसके बाद उस छात्र को उफनती नदी की तेज धारा से बाहर निकाला जा सका.
ट्यूब पर बिठा कर नदी से निकाला गया बाहर
प्रत्यक्षदर्शी महादेव मंडल ने कहा कि मेरे शोर मचाने के बाद गांव के कुछ युवकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर उफनती बागमती की धारा में चले गए. सभी ने मिलकर डूब रहे छात्र सचिन को सहारा देकर जामुन के पेड़ पर चढ़ा दिया. इसके बाद सचिन को ट्यूब पर बिठा कर नदी से बाहर निकाला गया. पीड़ित छात्र की जान बचाने वाला जांबाज युवक सानू की तत्परता और वीरता की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है. सानू कुमार इंटर का छात्र है. जिसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ जान की परवाह किए बगैर बागमती की उफनती धारा में कूद गया और उसने सचिन को सही सलामत बाहर निकालकर उसकी जान बचाई.