सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी नाराज ग्रामीणों ने मध्यविद्यालय में तालाबंदी(villagers lock out middle school In Sitamarhi)कर दी है. दरअसल जिले के सोनबरसा प्रखंड के बससहीया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने प्राचार्य शिव शंकर महतो के पदस्थापन के विरोध में विद्यालय में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों ने जमकर सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी (Villagers protest Against Education Department) भी किया है.
ये भी पढ़ें-कैमूर: नियोजित शिक्षकों की हड़ताल की वजह से 800 से अधिक विद्यालय में तालाबंदी
प्राचार्य के रहते ठीक से नहीं हो सकता है पठन-पाठन:ग्रामीण सचिंद्र कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीणों का आरोप है कि नये प्रिंसिपल जिस जिस विद्यालय में रहे हैं, वहां पढ़ाई सही से नहीं हुई है. विद्यालय में घोर अनियमितता रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले मध्य विद्यालय में शिव शंकर महंतो प्रिंसिपल के रूप में थे. जहां जिला शिक्षा पदाधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान घोर अनियमितता सामने आई थी.