सीतामढ़ी: जमीन पर बैठी दुल्हन की मांग में सिंदूर भर रहे इस युवक का नाम दीपक कुमार है. वह चोरी छिपे अपनी विधवा प्रेमिका से मिलने आया था. गांव के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया. गांव वालों ने जबरन दोनों की शादी कराई. घटना सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर प्रखंड के कोदरिया गांव की है. जबरदस्ती कराई गई शादी का वीडियो वायरल हो गया है.
यह भी पढ़ें-Madhepura News: रात में प्रेमिका के घर पकड़े गये बुजर्ग, दिन में ग्रामीणों ने मुंडन कर गांव में घुमाया
शादी के कुछ दिन बाद हो गई थी पति की मौत
प्रेमी के साथ पकड़ी गई महिला की शादी तीन साल पहले हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही उसके पति की मौत हो गई थी. बाद में उसे दीपक कुमार से प्यार हो गया. दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था. गांव के लोगों को भी इसकी भनक थी. दीपक प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था. इसी दौरान गांव के लोगों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद गांव के लोग जुट गए.