सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में मारपीट का बदला लेने पहुंचे युवक को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. घटना जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र के जवाही गांव का है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक को बंदूक के साथ कुछ लोगों ने पकड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक मारपीट का बदला लेने के लिए पिस्टल लेकर आया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पकड़े गए युवक को हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें-पटना में एलआईसी एजेंट सहित 6 लोग घायल, जबरन चंदा वसूली से जुड़ा है मामला
हथियार के साथ पकड़ा गया युवक :घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अधवेश राय और पकड़े गए युवक के दोस्त आदर्श कुमार के साथ मंगलवार को मारपीट हुई थी. जिसके बाद मारपीट का बदला लेने के लिए आरोपी युवक आदर्श अपने अन्य दोस्तों के साथ अवधेश राय के घर पहुंचा था. युवक को देखते ही परिजनों ने डकैत-डकैत बोलकर शोर मचाना शुरु कर दिया. जिसके बाद मौके पर कई लोग पहुंच गए. इस दौरान एक युवक पकड़ा गया. जिसके पास से पिस्टल बरामद किया गया है. युवक डुमरा थाना क्षेत्र के बेली गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा हे कि आरोपी युवक 8 से 10 की संख्या में बदला लेने पहुंचें थे. हालांकि बाकी के लोग मौके से फरार हो गए. इस पूरे वाकये का एक युवक ने वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.