सीतामढ़ीःबिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) खत्म हो चुका है. लेकिन चुनाव में प्रत्याशियों के बीच रंजिश और आरोप-प्रत्यारोप का दौर अभी जारी है. इसी बीच सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर प्रखंड के थुम्मा गांव (Thumma Village of Runnisaidpur Block) से एक ऐसावीडियो वायरलहुआ, जिसमें एक टीचर को गांव के लोग पीटते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, लोगों ने शिक्षक से उठक बैठक तक करा दी. गांव वालों के जरिए पिटाई का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः'बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान आधुनिक तकनीकों का हुआ बेहतर इस्तेमाल, यह नई क्रांति का आगाज '
बताया जाता है कि वायरल वीडियो 11वें चरण के पंचायत चुनाव के दौरान का है. जिसमें साफ दिख रहा है कि एक शिक्षक को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाया गया. शिक्षक को कान पकड़कर उठक बैठक भी कराया गया. टीचर पर आरोप है कि उन्होंने पंचायत चुनाव के दौरान प्रत्याशी के पक्ष में पैसे बांटे थे. पैसे बांटते हुए शिक्षक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा था. जिसके बाद उनकी पिटाई की गई थी.
वायरल वीडियो में युवक की पहचान शिक्षक राहुल कुमार बैठा के रूप में हुई है. जो रुन्नीसैदपुर प्रखंड के थुम्मा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला में प्रभारी प्रधान शिक्षक हैं. शिक्षक पर आरोप है कि उन्हेंने बीते 11 दिसंबर को 11वें चरण के पंचायत चुनाव के दौरान एक मुखिया प्रत्याशी के पक्ष में पैसा बांट रहे थे. तबी ग्रामीणों ने इन्हें पकड़ लिया. इस दौरान शिक्षक ने डर के मारे पैसा को वहीं जमीन पर फेंक दिया. इसके बाद लोगों ने टीचर को घंटो बंधक बना लिया और दो चार थप्पड़ भी मारे.