बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: दो लुटेरों को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस - सोनबरसा में लुटेरों को मारा

सीतामढ़ी में कारोबारी को लूटने आए दो लुटेरों को लोगों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं, सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

sitamarhi
ग्रामीणों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

By

Published : Mar 10, 2020, 10:50 AM IST

Updated : Mar 10, 2020, 3:26 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. आए दिन लूट, हत्या और छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. ताजा मामला सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा का है. जहां दो लुटेरे कारोबारी को लुटने की फिराक से गए थे. लुटेरे कारोबारी के ऊपर गोली चलाकर फरार हो रहे थे. तभी ग्रामीणों ने लुटेरों को पकड़कर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं, सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ग्रामीणों ने लुटेरों को खदेड़ कर पकड़ा
बताया जा रहा है कि दोनों लुटेरे एक बाबा साइको लूटने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने पिस्टल के बल से कारोबारी पर गोली चलाकर उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद लुटेरे फरार होने लगे. तभी ग्रामीणों ने लुटेरों को खदेड़ कर पकड़ लिया और बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने दोनों लुटेरों को इतना पीटा कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद घटनास्थल पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ गई. घटनास्थल पर जिले के वरीय पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं. जहां वह मामले की जांच कर रहे हैं. लेकिन अब तक लुटेरों की पहचान नहीं हो सकी है.

Last Updated : Mar 10, 2020, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details