सीतामढ़ी: सुरसंड थाना क्षेत्र के राधाउर गांव में एक बकरी के माड़ पीने के कारण दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दूसरे पक्ष के लोगों ने किरण दास के तीन पुत्रों को पीट-पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. तीनों को इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया. इसमें से एक की मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ेंःमुंगेर गोलीकांड: हाईकोर्ट के आदेश पर बड़ा एक्शन, 13 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला
इलाज के दौरान मौत
किरण दास के घायल तीनों बेटों जितेन्द्र कुमार, गुड्डु कुमार और रौशन कुमार को प्रारंभिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया. जिसमें रौशन कुमार सुरसंड के निजी क्लीनिक, जितेन्द्र कुमार का सीतामढ़ी और गुड्डु कुमार का मुजफ्फरपुर में इलाज चल रहा था. रौशन कुमार (14 वर्ष) की सुरसंड में इलाज के दौरान मौत हो गई.
मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ गांव में मचा कोहराम
मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजनों ने शव लेकर राधाउर मोड़ बाजपट्टी सड़क को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी सज्जन दास को गिरफ्तार कर लिया. आक्रोशित ग्रामीण सज्जन दास को उनके हवाले करने की मांग करने लगे. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस आरोपी को अपने साथ थाने ले जाने की कोशिश करने लगी.
पुलिस की गाड़ी में लगाई आग गाड़ी में लगाई आग
आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के वाहन के चक्के की हवा निकाल दी और उसे आग के हवाले कर दिया. स्थिति बिगड़ते देख वहां मौजूद पुलिस वालों ने बन्दूक तानी. उसके बाद भीड़ हटी. पुलिस आरोपित सज्जन दास को गिरफ्तार कर थाने ले आई है.
ग्रमीणों का आरोप है कि एक अन्य आरोपित पवन दास को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था लेकिन फिर छोड़ दिया गया. अभी मृतक रौशन कुमार के पिता पंजाब में मजदूरी करने गये हुए हैं. वहीं, मां घायल पुत्र के इलाज के लिए मुजफ्फरपुर में है.