सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी मेंग्रामीणों ने पुलिस पर हमला किया(Villagers attacked police in Sitamarhi) है. किसी वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया और उनके कब्जे से वारंटी को छुड़ा भी ले गए. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए करीब 4 दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के दोस्तिया गांव का है.
ये भी पढ़ें: रात में बिना लेडी सिपाही लिए घर में घुसी पुलिस तो हो गया बवाल, हमले में 4 पुलिसकर्मियों का सिर फूटा
सीतामढ़ी में पुलिस पर हमला:बताया जा रहा है कि दोस्तिया गांव निवासी आलोक कुमार पासवान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पहुंची थी. वह किसी मामले में वारंटी था. उसको गिरफ्तार करते ही लोगों ने महिलाओं और बच्चों को आगे करके पुलिस को घेर लिया. पुलिस पदाधिकारियों से गाली-गलौच करते हुए भिड़ गए. वारंटी को पुलिस के चंगुल से छुड़ाने में कामयाब हो गए. पुलिस पर ईंट- पत्थरों से हमला बोल दिया.
हिरासत में 4 दर्जन ग्रामीण: नौबत ऐसी आ गई कि एसडीपीओ सुबोध कुमार और सोनबरसा पुलिस को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. इसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस कप्तान हर किशोर राय को दी गई. तब करीब एक दर्जन थानों की पुलिस गांव पहुंची. इस दौरान पुलिस ने कई लोगों की पिटाई भी की. करीब चार दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.