सीतामढ़ी: जिले के भिठ्ठा ओपी थाना अंतर्गत मेघपुर गांव स्थित गोरख टावर चौक पर दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में भिड़ंत हो गई. जानकारी के अनुसार, मां दुर्गा की पूजा की तैयारी जोरों पर चल रहा था. देवी-देवताओं की प्रतिमा का निर्माण हो रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रोकथाम करने की कोशिश किया गया. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस विभिन्न मूर्तियों की प्रतिमा उठाकर जबरन विसर्जन कराने को लेकर ग्रामीणों पर फायरिंग की.
ग्रामीणों का आरोप नशे में धुत पुलिस
ग्रामीणों का आरोप है कि सभी पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत होकर दुर्गा की प्रतिमा के साथ बने गणपति, सरस्वती, कार्तिक और लक्ष्मी का छोटे-छोटे मूर्तियां को उठवा कर पूजा स्थल से करीब एक किलोमीटर दूरी सरेह में फेकवा दिया. इसको लेकर ग्रामीणों में गुस्सा आ गया. देखते ही देखते पत्थर बाजी की नौबत आ गई.
पुलिस ने की फायरिंग
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस ने भी फायरिंग करना शुरू कर दिया. यह घटना बीते शनिवार की देर रात को हुई. फायरिंग में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. दूसरी ओर पत्थरबाजी और लाठी-डंडों से मारपीट के दौरान कई लोग घायल भी हो गए. फायरिंग में घायल राघवेंद्र मेघपुर गांव का निवासी है. दूसरी ओर दोनों तरफ से लाठी डंडा वह पत्थरबाजी से कई लोग घायल हो गए. घायलों में ग्रामीण सुशील चौधरी, उमेश चौधरी, सुनील झा, सहित अन्य शामिल थे. सभी का इलाज निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया तो दूसरी ओर फायरिंग से हुए घायल राघवेंद्र चौधरी का इलाज सीतामढ़ी के निजी चिकित्सालय में भर्ती है.