सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में पुल बनने को लेकर प्रदर्शन (Villager Protest in Sitamarhi) किया गया. पुपरी प्रखंड के गंगा पट्टी घाट पर पुल निर्माण और बांध मरम्मती को लेकर जिला पार्षद संदीप ठाकुर के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ ग्रामीणों ने नारेबाजी की. जिला पार्षद ने सरकार और जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी मशीनरी के उपेक्षा के कारण पुल का निर्माण आजतक नहीं हो सका है.
ये भी पढ़ें-Viral Video: शराब के नशे में चूर चौकीदार का वीडियो वायरल, लोगों से की बदसलूकी
मिली जानकारी के अनुसार,गंगा पट्टी घाट पर पुल निर्माण को लेकर कई सालों से मांग की जा रही थी. 1960 से पुल निर्माण की मांग की जा रही है. जिला पार्षद संदीप ठाकुर ने कहा कि देश की आजादी के बाद से लगातार गंगा जी घाट पर पुल के निर्माण की मांग की जा रही है. हजारों बार नेताओं ने आश्वासन दिया. इसके बावजूद अब तक पुल का निर्माण नहीं हुआ. वहीं, बांध टूटने के कारण किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन पर लगी फसल बर्बाद हो रही है.