बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गंगा पट्टी घाट पर पुल निर्माण नहीं होने से नाराजगी, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

बिहार के सीतामढ़ी में पुल निर्माण नहीं होने से लोगों में नाराजगी (People Angry Due to not Construction of Bridge) है. 1960 से गंगा पट्टी घाट पर पुल निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने गंगा पट्टी घाट पर पुल निर्माण नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है.

By

Published : Feb 24, 2022, 7:01 PM IST

गंगा पट्टी घाट पर पुल निर्माण नहीं होने से नाराजगी
गंगा पट्टी घाट पर पुल निर्माण नहीं होने से नाराजगी

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में पुल बनने को लेकर प्रदर्शन (Villager Protest in Sitamarhi) किया गया. पुपरी प्रखंड के गंगा पट्टी घाट पर पुल निर्माण और बांध मरम्मती को लेकर जिला पार्षद संदीप ठाकुर के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ ग्रामीणों ने नारेबाजी की. जिला पार्षद ने सरकार और जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी मशीनरी के उपेक्षा के कारण पुल का निर्माण आजतक नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें-Viral Video: शराब के नशे में चूर चौकीदार का वीडियो वायरल, लोगों से की बदसलूकी

मिली जानकारी के अनुसार,गंगा पट्टी घाट पर पुल निर्माण को लेकर कई सालों से मांग की जा रही थी. 1960 से पुल निर्माण की मांग की जा रही है. जिला पार्षद संदीप ठाकुर ने कहा कि देश की आजादी के बाद से लगातार गंगा जी घाट पर पुल के निर्माण की मांग की जा रही है. हजारों बार नेताओं ने आश्वासन दिया. इसके बावजूद अब तक पुल का निर्माण नहीं हुआ. वहीं, बांध टूटने के कारण किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन पर लगी फसल बर्बाद हो रही है.

फसल बर्बाद होने के बाद भी आज तक बांध का निर्माण नहीं हो सका है. जबकि बांध मरम्मती के नाम पर हर वर्ष करोड़ों रुपए जल संसाधन विभाग जिले में खर्च कर रहा है. 'बांध मरम्मत और पुल के निर्माण को लेकर आगामी 28 फरवरी को ग्रामीणों के साथ प्रखंड मुख्यालय पर धरना और प्रदर्शन किया जाएगा. सरकार से जल्द से जल्द पुल और बांध के निर्माण की मांग की जाएगी. मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों के साथ आंदोलन किया जाएगा.'- संदीप ठाकुर, जिला पार्षद

ये भी पढ़ें-लूटपाट के इरादे से अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारी, मौके पर ही मौत

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी मंडल कारा में पुलिस ने मारा छापा, अपराधियों के वार्ड से मिले मोबाइल और गांजा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details