सीतामढ़ीः चाचा कभी कुल्हाड़ी से तो कभी रॉड से पीटता रहा. चचेरे भाई बाल पकड़कर उसे घसीटते रहे. हैवानियत की हद पार कर देने वाली ये तस्वीर अब वायरल हो रही है. पेड़ बंटवारे के विवाद में चाचा इतना बौखला गया कि अपने ही भतीजे पर जानलेवा हमला करने लगा.
इसे भी पढ़ेंःसीतामढ़ीः अपराधियों ने युवक की लाइसेंसी पिस्टल छीनकर मारी गोली, घायल
क्या है मामला?
मामला जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के मांची गांव के वार्ड नंबर 5 का है. यहां यास तूफान के कारण गिरे पेड़ पर दावेदारी को लेकर आपसी विवाद में एक चाचा ने अपने भतीजे के ऊपर कुल्हाड़ी और लोहे के रड से हमला किया है. हमले में युवक बुरी तरह से घायल हो गया है.
भतीजे विजय सिंह की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मामले में ग्रामीणों का कहना है कि कन्हाई सिंह ने अपने दो बेटों के संग मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. घायल विजय सिंह आरोपी कन्हाई सिंह का भतीजा है.
दरअसल चक्रवात यास (Cyclone Yaas) के कारण यहां एक जंगली पेड़ गिर गया था. जिसपर दावेदारी के कारण चाचा और भतीजे के बीच विवाद हुआ और मामला हैवानियत के चरम पर पहुंच गया. आरोपी चाचा कन्हाई सिंह की माने तो चक्रवात में गिरे जंगली पेड़ को उसका भतीजा विजय सिंह जबरन उठाकर ले जाना चाह रहा था.
इसी को लेकर उसके बेटों से विवाद हुआ. हाथापाई के दौरान विजय सिंह खुद एक दीवार पर गिरकर घायल हो गया. आरोपी का कहना है कि मेरे ऊपर लोहे के रड और कुल्हाड़ी से हमला करने का जो आरोप विजय ने लगाया है वो बिल्कुल निराधार है. कुछ ग्रामीण साजिश के तहत हमें फंसाना चाह रहे हैं.
क्या कहना है पुलिस का?
इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी वायरल वीडियो के माध्यम से हुई है. मामले की जांच कराई जा रही है. घटना को लेकर अब तक किसी तरह की लिखित सूचना नहीं दी आई है.
घायल विजय सिंह का इलाज किसी अन्य अस्पताल में चलाया जा रहा है. वहां के संबंधित थाना के द्वारा पीड़ित का बयान भेजे जाने के बाद इस घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.