बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: दबंग से परेशान महिला ने लगाई DM-SP से सुरक्षा की गुहार

सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र की एक महिला ने रंगदारी मांगे जाने से परेशान होकर समहरणालय पहुंची. पीड़ित महिला ने सुरक्षा को लेकर डीएम और एसपी को आवेदन दिया और गुहार लगाते हुए कहा कि उसके और उसके परिवार की सुरक्षा की जाए.

डीएम और एसपी से मिली पीड़ित महिला.
डीएम और एसपी से मिली पीड़ित महिला.

By

Published : Sep 3, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 6:59 PM IST

सीतामढ़ी:जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बनगांव वार्ड नंबर एक की निवासी मीरा देवी रंगदारी मांगे जाने से परेशान होकर अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए डीएम और एसपी से मिलने पहुंची.

परिवार को मिले सुरक्षा
मीरा ने डीएम और एसपी को आवेदन देकर कहा कि उनसे लगातार रंगदारी की मांग की जा रही है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. डीएम और एसपी से गुहार लगाते हुए कहा कि उनके और उनके परिवार की सुरक्षा की जाए.

देखें वीडियो.
मुकदमा दर्ज होने के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाईमामले को लेकर मीरा ने कहा है कि ललन के द्वारा लगातार उसके परिवार को परेशान किया जा रहा है. धमकी दी जा रही है और रंगदारी की मांग भी की जा रही है. इसको लेकर उसने बाजपट्टी थाना में एक आवेदन देकर प्राथमिकी भी दर्ज करवाया है. बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

कार्रवाई नहीं होने पर कर करूंगी आत्मदाह
मीरा ने एसपी और डीएम से गुहार लगाते हुए कहा कि ललन सजायाफ्ता का बेल हाई कोर्ट से हुआ है. वह कभी भी उसके और उसके परिवार के साथ कोई बड़ी घटना कर सकता है. मीरा ने यह भी कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपने और अपने परिवार के साथ समाहरणालय में आत्मदाह कर लेगी.

गांव का ही ललन मांग रहा है रंगदारी
मीरा ने बताया कि गांव का ही ललन कुमार झा अपराधिक चरित्र का है. मीरा ने कहा कि उसकी सास शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी. नौकरी के दौरान ही उनका देहांत हो गया, जिसके बाद उसके पति को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली. साथ ही सरकार के द्वारा 16 लाख रुपए भी दिया गया. जिस की जानकारी मिलने के बाद लगातार ललन उक्त पैसे में से रंगदारी की मांग कर रहा है. वहीं ललन लगातार दूसरे से झूठे मुकदमे भी करवा रहा है, जिससे कि दबाव में आकर उसे पैसा मिल जाए.

Last Updated : Sep 19, 2020, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details