सीतामढ़ी:जिले में स्वर्गीय विभा प्रसाद मेमोरियल टूर्नामेंट (Vibha Prasad Memorial Tournament) का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने किया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि माता सीता की जन्म भूमि पर प्रतिभाओं की कमी नहीं जरूरत है इसे निखारने की.
यह भी पढ़ें- पिता की याद में बेटे ने की क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत, राजकुमार शुभेश्वर सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 17 फरवरी से शुरू
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि पूरे बिहार में अभी तक कोरोना वायरस महामारी के बाद कोई भी खेल प्रतियोगिता आयोजित नहीं की गई, लेकिन सीतामढ़ी जिले के जिला एथलेटिक्स संघ (Sitamarhi Athletics Association) ने जिस तरह खेल का आयोजन किया है, वह काबिले तारीफ है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिला एथलेटिक्स संघ के द्वारा लगातार प्रतियोगिता के जरिए प्रतिभाओं को निखारने का काम किया जा रहा है.
सीतामढ़ी में विभा प्रसाद मेमोरियल टूर्नामेंट का आयोजन यह भी पढ़ें- भोजपुर में जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, 8 टीमों ने लिया हिस्सा
डॉक्टर संजय जयसवाल ने कहा कि भारत ने पहली दफा गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिला स्तर पर खेल के आयोजन से प्रतिभाओं में तो निखार आता ही है, इससे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होता है और ऊर्जा का संचार होता है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा लगातार खिलाड़ियों सहायता की जा रही है.
यह भी पढ़ें- पटनाः आरके राय मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट की शुरुआत
"स्वर्गीय विभा प्रसाद मेमोरियल टूर्नामेंट कराकर पूरे जिले के बच्चों के बीच एथलेटिक्स का कॉम्पिटिशन कराने के लिए मैं जिला एथलेटिक्स संघ का आभार व्यक्त करता हूं. कोरोना काल में से अबतक दूसरे जिलों में मैंने जिला स्तरीय प्रतियोगिता शुरू होते नहीं देखा है. मुझे विश्वास है कि इस तरह के आयोजन से हमारी आने वाली पीढ़ी और मजबूत होगी."- डॉक्टर संजय जयसवाल,प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
नोट:ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप