बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: जीविका दीदियों के बीच तिपहिया वाहनों का वितरण

सीतामढ़ी के बोखरा प्रखंड के जीविका दीदियों को वाहन दिया गया. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत शुक्रवार को वाहन वितरित किया गया.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Jul 4, 2020, 3:31 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में डीएम ने जीविका दीदियों को स्वावलंबी बनाने के लिए उनके बीच वाहनों का वितरण दिया. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय से शुक्रवार को जीविका समूहों के दीदियों के बीच में 5 तिपहिया सवारी वाहन उपलब्ध कराया. समाहरणालय परिसर में डीएम ने सभी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया.


डीएम ने बताया कि सभी वाहन बोखरा प्रखंड के जीविका दीदियों को दिया गया है. इन वाहनों से जीविका दीदी अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करेंगी. जीविका दीदियों को 5 साल में वाहन का पैसा समूह के पास जमा करना होगा. आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत वाहन वितरण किया गया.


कई अधिकारी मौजूद रहे

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि सामाजिक और आर्थिक तरक्की के लिए बैंकों से ऋण दिलाने का कार्य जिला प्रशासन के तरफ से किया जा रहा है. आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना उन्हीं में एक पहल है. वहीं, मौके पर कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details