बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी : कई इलाकों में वाहन चेकिंग अभियान, बिना हेलमेट वालों ने किया उठक-बैठक - Vehicle Checking Campaign in Sitamarh

सीतामढ़ी में एसपी के निर्देश पर सभी थाना इलाकों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें कई लोगों से जुर्माना वसूला गया.

सीतामढ़ी में वाहन चेकिंग अभियान
सीतामढ़ी में वाहन चेकिंग अभियान

By

Published : Jun 13, 2021, 7:50 PM IST

सीतामढ़ी : आपराधिक वारदात (criminal offense) पर नकेल कसने को लेकर एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर रविवार को कई थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान (vehicle checking campaign) चलाया गया. इस अभियान के तहत मोटरसाइकिल, कार और अन्य वाहनों की सघन जांच की गई. बिना कागजात और हेलमेट वालों से जुर्माना (fine) वसूला गया.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में 12 घंटे के अंदर दूसरी बड़ी वारदात, हथियार के बल पर CSP संचालक से लूट

जिले के बेलसंड कदम चौक, जीरो माइल, कोठी चौक के साथ ही परसौनी, रुनीसैदपुर, रीगा, पुपरी, सोनबरसा, सुप्पी, बाजपट्टी सहित अन्य थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर हजारों रुपए जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा मोटर अधिनियम उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से उठक बैठक भी कराई गई.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: अपराधियों ने युवक को गोलियों से भूना, 4 लाख रुपये लूटकर फरार

इस संबंध में पूछे जाने पर इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि विधि व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए एसपी के आदेश पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत कई वाहन चालकों से जुर्माना वसूल की गई है. साथ ही कई बाइक जब्त किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details