बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DM का सख्त निर्देश: बिना हेलमेट के बाइक चालकों को पेट्रोल नहीं - sitamarhi

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वाहन चेकिंग में एक लाख की राजस्व की वसूली की गई. इस दौरान डीएम ने लोगों को गुलाब का फूल देकर जान सुरक्षा का पाठ पढाया.

Vehicle Checking Campaign

By

Published : Feb 6, 2019, 9:09 AM IST

सीतामढ़ीः जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रूनी सैदपुर टोल प्लाजा पर देर शाम विशेष सर्च अभियान चलाया गया. इस अभियान में जिलाधिकारी, डीटीओ सदर अनुमंडल पदाधिकारी समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

इस दौरान कई जनप्रतिनिधि समेत मीडियाकर्मियों और आम लोगों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया गया. साथ ही उन्हें डीएम ने फूल देकर जान की सुरक्षा करने का संदेश दिया. वहीं, मोटरसाइकिल और ओवरलोडिंग गाड़ियों के अलावे बिना हेलमेट के बाइक चालकों से जुर्माने की राशि वसूल की गई. इसके तहत परिवहन विभाग ने करीब एक लाख रुपए की राजस्व की वसूली की.

पेट्रोल नहीं देने का निर्देश

नेशनल हाईवे टोल बूथ के पास डीएम स्वयं चेकिंग करते दिखे. डीएम के निर्देश पर बीडीओ समेत कई अधिकारियों ने आस-पास के पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया. जहां बिना हेलमेट के बाइक चालकों को पेट्रोल नहीं देने का निर्देश पेट्रोल पंप संचालकों को दिया गया. वहीं, तकरीबन 25 चार चक्का वाहनों से लगभग 50000 का जुर्माना वसूला गया.

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी

डीएम ने लोगों से की अपील

मौके पर डीएम ने पकड़े गए लोगों से अपील किया कि आपका जीवन सिर्फ आपके परिवार के लिए ही नहीं बल्कि राष्ट्र के लिए भी जरूरी है. उन्होंने हाल ही में सड़क दुर्घटना में सीतामढ़ी के डीआईओ डॉक्टर केडी पूर्वे की हुई दर्दनाक मौत का जिक्र करते हुए कहा कि अगर वे सीट बेल्ट लगाए होते तो उनकी जान बच सकती थी.

वाहन चेकिंग अभियान के तहत डीएम व अन्य अधिकारी

आए दिन होती हैं दुर्घटनाएं

मालूम हो कि सीतामढ़ी जिले में सड़क हादसे आए दिन होते रहते हैं. यह जिला पूरे बिहार में सड़क हादसे में पहले पायदान पर है. इसलिए आम लोगों को जान माल की सुरक्षा का पाठ पढ़ाने को लिए डीएम डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह की अगुवाई में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details