सीतामढ़ीः जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रूनी सैदपुर टोल प्लाजा पर देर शाम विशेष सर्च अभियान चलाया गया. इस अभियान में जिलाधिकारी, डीटीओ सदर अनुमंडल पदाधिकारी समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
इस दौरान कई जनप्रतिनिधि समेत मीडियाकर्मियों और आम लोगों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया गया. साथ ही उन्हें डीएम ने फूल देकर जान की सुरक्षा करने का संदेश दिया. वहीं, मोटरसाइकिल और ओवरलोडिंग गाड़ियों के अलावे बिना हेलमेट के बाइक चालकों से जुर्माने की राशि वसूल की गई. इसके तहत परिवहन विभाग ने करीब एक लाख रुपए की राजस्व की वसूली की.
पेट्रोल नहीं देने का निर्देश
नेशनल हाईवे टोल बूथ के पास डीएम स्वयं चेकिंग करते दिखे. डीएम के निर्देश पर बीडीओ समेत कई अधिकारियों ने आस-पास के पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया. जहां बिना हेलमेट के बाइक चालकों को पेट्रोल नहीं देने का निर्देश पेट्रोल पंप संचालकों को दिया गया. वहीं, तकरीबन 25 चार चक्का वाहनों से लगभग 50000 का जुर्माना वसूला गया.