बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: सब्जी प्रसंस्करण और वितरण योजना से किसानों का मिल रहा उचित मूल्य - vegetable processing and distribution scheme

सीतामढ़ी में किसानों को सब्जी का उचित मूल्य मिल सके इसके लिए सब्जी प्रसंस्करण और वितरण योजना प्रारंभ की गई है. इस योजना के माध्यम से किसानों को उनकी सब्जी का मूल्य और लोगों को आसानी से सब्जी मिल रही है.

सब्जी
सब्जी

By

Published : Feb 22, 2021, 12:53 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के किसानों की आय में वृद्धि को लेकर किए जा रहे विभिन्न प्रयासों का सकारात्मक परिणाम दिखाई देने लगा है. जिले के 17 में से 15 प्रखंडों में प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड का निबंधन किया जा चुका है. शेष 2 प्रखंडों में भी निबंधन की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. जिलाधिकारी के विशेष निर्देश पर बेलसंड और रुनीसैदपुर में किसानों से सब्जी खरीदने का कार्य भी शुरू किया जा चुका है.

सब्जी प्रसंस्करण और वितरण योजना प्रारंभ
गौरतलब हो कि बिहार राज्य के सब्जी उत्पादकों के द्वारा उपजाई गई सब्जी का लाभकारी मूल्य प्रदान करने और आम जनता को सब्जी की उपलब्ध कराने के लिए सब्जी प्रसंस्करणऔर वितरण योजना प्रारंभ की गई है. जिलाधिकारी की विशेष पहल पर इस योजना को जिले के सभी प्रखंडों में धरातल पर उतारने को लेकर तेजी से कार्य किये जा रहे हैं. सभी प्रखंडों में प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड का गठन और उसे क्रियाशील करने के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है.

सब्जी

ये भी पढ़ें- गोभी की खेती में किसानों को हुआ भारी नुकसान, फसल पर चला रहे ट्रैक्टर

उचित मूल्य मिलने से खुश
रुन्नीसैदपुर प्रखंड सब्जी उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष सुजीत राज ने बताया कि उनकी समिति के सब्जी उत्पादक सदस्य सब्जी का उचित मूल्य मिलने से खुश हैं. रुन्नीसैदपुर में 85 लाख से अधिक की सब्जी किसानों से खरीदी जा चुकी है. जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी और जिला सहकारिता पदाधिकारी को जिले के सभी सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों को तत्काल उर्वरक बीज और कीटनाशक की अनुज्ञप्ति प्रदान करने का निर्देश दिया है. ताकि किसान और बेहतर तरीके से सब्जी का उत्पादन कर खुशहाल हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details