बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Enrollment in Kalyan Hostel: सीतामढ़ी के कल्याण छात्रावास में नामांकन को लेकर सैकड़ों की भीड़, परिजनों का हंगामा - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार के सीतामढ़ी के कल्याण छात्रावास पर परिजनों का हंगामा (Kalyan Hostel of Sitamarhi) देखने को मिला है. जिला मुख्यालय में स्थित कल्याण छात्रावास पर नामंकन के लिए सैकड़ों की संख्या में परिजनों की भीड़ जमा होने से हंगामा शुरू हो गया, जिसके बाद किसी तरह स्थिति पर काबू पाया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

कल्याण छात्रावास पर परिजनों का हंगामा
कल्याण छात्रावास पर परिजनों का हंगामा

By

Published : Feb 1, 2023, 1:43 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार केसीतामढ़ी में कल्याण छात्रावास में नामांकन (Enrollment in Kalyan Hostel) को लेकर सैकड़ों की संख्या में जुटे परिजनों ने किया हंगामा देखने को मिला है. बुधवार को जिला मुख्यालय के कल्याण विभाग में सैकड़ों की संख्या में छात्रों के परिजन आवेदन देने को लेकर जूटे थे. जहां आवेदन को लेकर परिजनों ने कार्यालय में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि समय से कार्यालय के कर्मियों के द्वारा आवेदन नहीं लिया जा रहा है. इस पूरी प्रक्रिया में काफी कोताही बरती जा रही है. जिसकी वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पर रहा है.

पढ़ें-कल्याण छात्रावास के रखरखाव में घोटाला, डीएम दिया जांच का आदेश

कक्षा 6 से 10 तक का नामांकन: समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राघोपुर बखरी स्थित अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों के लिए कल्याण छात्रावास का उद्घाटन और निरीक्षण किया था. कल्याण छात्रावास में अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्र-छात्राओं को सरकार के द्वारा मुफ्त में पढ़ाई और खाने की व्यवस्था की जाती है. इसमें सीतामढ़ी में कक्षा 6 से लेकर 10 के नामंकन को लेकर सैकड़ों की संख्या में छात्रों और छात्राओं के अभिभावक के कल्याण विभाग पर पहुंच गए. जिसके बाद आवेदन देने को लेकर सैकड़ों की संख्या में जूटे परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

कार्यालय में जमा होगा फॉर्म: बुधवार को परिजनों ने छात्र-छात्राओं के नामांकन को लेकर नामांकन फॉर्म जमा करवाया. वहीं एक परिजन ने बताया कि सरकार के द्वारा मुफ्त में पढ़ाई और छात्रावास की व्यवस्था राघोपुर बखरी स्थित कल्याण छात्रावास में की गई है. जिसे लेकर यहां फॉर्म जमा किया जा रहा है. दूसरी ओर मौके पर मौजूद कई परिजनों ने आरोप लगाया कि कार्यालय के कर्मी समय से आवेदन फॉर्म जमा नहीं कर रहे हैं, जिस वजह से उन्हें लंबे समय तक इंतजार करना पर रहा है.

"सरकार के द्वारा मुफ्त में पढ़ाई और छात्रावास की व्यवस्था राघोपुर बखरी स्थित कल्याण छात्रावास में की गई है. जिसे लेकर यहां फॉर्म जमा किया जा रहा है."-परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details