सीतामढ़ी:जिले में इन दिनों लगातार अपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. जबकि पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. शहर में गुरुवार की देर रात एक युवक से लूटपाट कर उसे चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पुलिस की पेट्रोलिंग जीप ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
ननिहाल में आया था युवक
अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारा चाकू, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत - पिपराही थाना क्षेत्र का युवक
सीतामढ़ी जिले में गुरुवार देर रात एक युवक के साथ अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट कर उसे चाकू मारकर घायल कर दिए, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
मृतक के पिता ने बताया कि घटना गुरुवार की देर रात की है जहां पटना में रहकर पढ़ाई करने वाला एक छात्र अपने सीतामढ़ी शहर के स्थित दीपक स्टोर गली स्थित अपने ननिहाल में आया था. युवक की पहचान रोशन कुमार (22 वर्ष) के रूप में हुई है जो शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र का रहने वाला है. परिजनों ने बताया कि पटना से वह गुरुवार की रात सीतामढ़ी पहुंचा था और खाना खाकर पास के दूसरे घर में सोने जा रहा था जहां रास्ते में ही यह घटना हुई.
इस लूटपाट में युवक से दो मोबाइल फोन और जेब में रखा रुपये छीन लिया गया. वहीं, लैपटॉप छोड़ दिया गया. वह इस मामले पर सदर डीएसपी डॉ. कुमार वीर धीरेंद्र ने बताया कि नगर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है. परिजनों द्वारा तहरीर दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है.