बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में अनियंत्रित ट्रक ने तीन को कुचला, छात्रा की मौत पर डेढ़ घंटे सड़क जाम

सीतामढ़ी में बेकाबू ट्रक ने (Student died in Sitamarhi road accident) तीन लोगों को रौंद दिया. इसमे 13 वर्षीय छात्रा की मौत हो गयी है. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी में भर्ती कराया गया है. घटना रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर की है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर NH 77 को जाम कर दिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

सीतामढ़ी में सड़क हादसा
सीतामढ़ी में सड़क हादसा

By

Published : Nov 14, 2022, 5:31 PM IST

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर एनएच 77 (Accident on Sitamarhi Muzaffarpur NH 77) पर एक अनियंत्रित ट्रक ने दो छात्रा और एक महिला को कुचल दिया. जिसमें एक 13 वर्षीय छात्रा की इलाज के दौरान ही मौत हो गयी. घायल दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी में भर्ती कराया गया है. घटना रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर की है. ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम कर दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत कराने में जुटी रही.

ये भी पढ़ें : मोतिहारी में टला बड़ा सड़क हादसा, ओवरटेक करते वक्त घर में घुसने से बची यात्री बस

आक्रोशितों ने किया सड़क जाम : घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर NH 77 को डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया. जिसकी वजह से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. आक्रोशितों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों के द्वारा डीएसपी और एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग की जा रही है. लोगों का कहना है की यहां हमेशा सड़क दुर्घटना होती है. बावजूद पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. खानापूर्ति के लिए पुलिस बेरियर लगा दिया है.

बैंक से चाची और बहन के साथ लौट रही थी छात्रा: छात्रा अपने चाची और बहन के साथ बैंक से काम कराकर लौट रही थी. इसी दौरान हाइवे पर सड़क किनारे जा रहे तीनों को अनियंत्रित ट्रक चालक ने रौंदते हुए फरार हो गया. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा. जहां रास्ते में जाने के दौरान ही एक 13वर्षीय छात्रा की मौत हो गई. मृत छात्रा की पहचान स्थानीय प्रेम नगर गांव निवासी अजय साह से 13 वर्षीय पुत्री रोशनी कुमारी के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें : सीतामढ़ी में कुख्यात कलिया का शागिर्द सत्येन्द्र ठाकुर गिरफ्तार, दो सहयोगी भी धराए

ABOUT THE AUTHOR

...view details