बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतमाढ़ी में अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली - firing in sitamarhi

सितामढ़ी (Sitamarhi) जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. इस घटना में दो लोग के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है. पढ़ें पूरी खबर.

सितामढ़ी
सितामढ़ी

By

Published : Jul 16, 2021, 3:52 AM IST

Updated : Jul 16, 2021, 7:10 AM IST

सीतामढ़ी: जिले पुनौरा थाना (Punaura Police Station) क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां अंधाधुन फायरिंग (Firing) में दो लोगों के गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना है. घटना थाना क्षेत्र के खरका की है. जहां गुरुवार की रात्री में अपराधियों ने खरका पुल के समीप लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें:Sitamarhi Crime News: ठग गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि अपराधियों ने लूट की नियत से घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में थाना क्षेत्र के स्थानीय बनचौरी निवासी अल्फाज आलम और खरका निवासी नीरज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों युवकों का इलाज जारी है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बदमाशों ने सड़क से गुजर रहे बारातियों के साथ भी लूटपाट की कोशिश की. इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर और पुनौरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी: अपराधियों ने युवक को गोलियों से भूना, 4 लाख रुपये लूटकर फरार

मामले को लेकर एसडीपीओ सदर रामाकांत उपाध्याय ने कहा कि फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है घायल युवक की पहचान बनचौरी निवासी अल्फाज आलम एवं खरका निवासी नीरज कुमार के रूप में की गयी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा और इसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी भी जल्द ही कर ली जाएगी.

Last Updated : Jul 16, 2021, 7:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details