सीतामढ़ी: जिले के रीगा थाना क्षेत्र के कुसमारी बसंतपट्टी रोड में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान रामपुर बराही गांव के 18 वर्षीय संजय साहनी और कुसमारी पंचायत के ऊफरौलिया गांव निवासी 17 वर्षीय अभिषेक कुमार के रूप में की गई है.
सीतामढ़ी: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, बाइक से पीछा करने के दौरान हुआ हादसा - Scorpio driver absconding
सीतामढ़ी में बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंचकर रीगा थाना पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया.
बाइक से पीछा करने के दौरानहादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों युवक अपने किसी निजी काम से रामपुर बाजार गए थे. तभी बराही चौक पर अज्ञात स्कार्पियो चालक एक बच्चे को ठोकर मारकर भागने लगा. इस दौरान अभिषेक और संजय ने अपनी बाइक से स्कार्पियो चालक का पीछा किया. घटना को अंजाम देने के बाद स्कार्पियो चालक फरार हो गया, जबकि स्कॉर्पियो का पीछा कर रहे दोनों युवक की बाइक एक पेड़ से टकरा गई. इस दौरान दोनों युवक की मौत मौके पर ही हो गई.
हादसे के बाद परिजनों में मचा कोहराम
घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को तब चली जब दोनों युवक देर रात्रि तक अपने घर नहीं लौटे. सुबह दोनों युवक का शव देखकर इलाके में हाहाकार मच गया. युवक की बाइक घटनास्थल पर ही दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में पड़ी थी. हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. थाना अध्यक्ष सुभाष मुखिया घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, दोनों युवक के शव को पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजन को सौंप दिया है.